Bihar News: बिहार के सिवान जिले से गायब हुई महिला की बरामदगी के बाद पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफ़ाश कर दिया है. इस महिला को उत्तरप्रदेश से बरामद किया गया है और मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. यह घटना सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र में फरवरी के महीने में घटित हुई थी.
जानकारी के मुताबिक़ सिसवा खुर्द गांव के निवासी राजेश कुशवाहा की पत्नी के गायब होने के बाद गांव की ही महिला लीलावती देवी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई और आरोपी महिला को बॉर्डर के इलाके से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद इस मामले में मानव तस्करी के पर्दे खुलने शुरू हुए.
आरोपी महिला से पूछताछ के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा से 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी सामने आई कि लीलावती ने महिला को बहला फुसला कर मथुरा के एक व्यक्ति को करीब डेढ़ लाख रुपए में बेचा. बाद में इस महिला की जबरन शादी तक करवा दी गई.
इन गिरफ्तार आरोपियों में लवकेश ठाकुर मथुरा, लवली देवी आगरा, कृपा शंकर देवरिया, अनु देवी गोरखपुर शामिल हैं. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही ताकि यह पता लागाया जा सके कि इन लोगों ने अब तक और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है तथा क्या इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हैं. संभावना है कि आगे इस मामले में और भी गिरफ्तारियां की जा सकती है.