Bihar News: समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना के गरूआरा इमली चौक के पास शुक्रवार की रात एक चलती हुई स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। जिसके बाद स्कॉर्पियो में सवार शाहिद रजा के परिवार के छह लोग किसी तरह उससे बाहर निकले और किसी तरह उनकी जान बच सकी। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम और मुफ्फसिल थाना की पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई।
जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी स्कॉर्पियो जलकर खाक हो गई थी। जानकारी के मुताबिक धरमपुर निवासी एस एम मोनाजिर अली के पुत्र सैयद जीशान अली की शादी ताजपुर में थी, जिसके लिए सभी लोग बारात गए थे।
शादी के बाद BR03H 3031 नंबर की स्कॉर्पियो से बाराती वापस लौट रहे थे, तभी इमली चौक के पास चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ से आग लगी स्कॉर्पियो को किसी तरह रोका औऱ दरवाजा खोलकर लोगो को बाहर निकाला।
बारात में शामिल आरजेडी के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज भी इसी गाड़ी के पीछे चल रहे थे। उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड के साथ-साथ मुफ्फसिल थाने की पुलिस को भी दी। टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी स्कॉर्पियो जल चुकी थी।