First Bihar Jharkhand

Bihar News : 5 नकाबपोशों ने दुकान में किया हाथ साफ, सीसीटीवी खंगालने पर हैरान रह गए दुकानदार

Bihar News : बड़ी खबर सहरसा जिले से आ रही है. जहां जिले में अज्ञात चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया है, दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित पूरब बाजार में अहले सुबह करीब 4 बजे इस वारदात को अंजाम दिया है.

ये 5 नकाबपोश चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और काउंटर में रखे 55,000 रुपये चुरा लिए. पीड़ित दुकानदार ने सदर थाने मे लिखित शिकायत की है. दुकान के मालिक विकास कुमार ने बताया कि रात को दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे.

अगली सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा मिला और अंदर जाकर देखा तो काउंटर में रखी नकदी गायब थी. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो दंग रह गए. चोरी की घटना दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि कैसे अज्ञात चोरों ने अपनी पहचान को छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क पहन रखा था. पीड़ित दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है. साथ ही चोरी की शिकायत भी दर्ज कराई है.

फिलहाल सदर थाना की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जल्द ही सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की पहचान इन चोरों को सलाखों के पीछे भेजने का दावा कर रही है. हालांकि यह काम बेहद मुश्किल होने वाला है क्योंकि इन चोरों ने मास्क धारण किया हुआ था. देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले को कैसे सुलझाती है.