First Bihar Jharkhand

Bihar Crime News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाला अपराधी धराया, सिर पर था 50 हजार का इनाम

Bihar Crime News: सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ था। घटना बसनही थाना क्षेत्र के इजमाईल संथाली टोला की है। इसको लेकर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बीते 3 अप्रैल को बसनही थाना की पुलिस ने जब बाईक पर सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

इस हमले में चौकीदार राजेंद्र पासवान गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो ईलाजरत हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान मधेपुरा निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। नीतीश मधेपुरा जिले का 50 हजार का इनामी अपराधी है। वह एक हत्या के मामले में वांछित था। गिरफ्तार अपराधी से दो अर्धनिर्मित देसी कट्टे, एक देसी कट्टा, मोटरसाईकिल, मोबाईल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया गया है। 

उसकी निशानदेही पर मकई के खेत से एक और देसी कट्टा तथा कारतूस मिला है। गिरफ्तार नीतीश के खिलाफ चौसा और पुरैनी थाने में कई मामले दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराएं भी शामिल हैं। फरार दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई है। 

वहीं, घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी ने घायल चौकीदार से अस्पताल में मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली है। इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी लगातार जारी है।