Bihar News: बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ एक भीषण सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह दुर्घटना महिसोर थाना क्षेत्र के जंदाहा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर पनसलवा चौक के पास घटित हुई।
जानकारी के मुताबिक एक ओर ट्रक था और दूसरी तरफ स्विफ्ट डिजायर कार, 4 लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। इन मृतकों में 2 महिला और 2 युवतियां शामिल हैं। जबकि 3 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि सभी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा महिसौर थाना की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दीनानाथ कुमार क्रांति कुमार और चालक निखिल कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार की पत्नी बबीता देवी, 8 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी, गणेश राय की पत्नी आंगनबाड़ी सहायिका मोना देवी के रूप में हुई है। जबकि नवविवाहिता की पहचान नहीं हो सकी। शव को सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम की कवायत की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दीनानाथ कुमार की शादी के लिए सभी लोग नवगछिया गए थे।