First Bihar Jharkhand

Bihar News: PMCH से भागे रेप के आरोपी ने खुद किया सरेंडर, बिहार पुलिस की असफलता में जुड़ा एक और अध्याय

Bihar News: पटना PMCH से बिहार पुलिस की आँखों में धूल झोंककर फरार हुआ रेप का आरोपी धनंजय सिंह को बिहार पुलिस जब पकड़ पाने में कामयाब नहीं रही तो उसने खुद ही सरेंडर कर दिया। छपरा के इस आरोपी को कुछ ही दिन पहले बिहार पुलिस इलाज के लिए PMCH लेकर आई थी।

जहाँ से यह भाग निकला था, बिहार पुलिस ने खूब कोशिश की, छापेमारियां की मगर इस आरोपी को पकड़ नहीं पाई। अंततः पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया गया। आरोपी ने जब देखा कि उसे पकड़ने में बिहार पुलिस फेल है तो उसने खुद ही छपरा में सरेंडर कर दिया, इसकी ईमानदारी की चर्चा इलाके में जोरों पर है।

साथ ही बिहार पुलिस की लापरवाही व असफलता की जो चर्चा राज्य भर में हो रही है, उसके बारे में क्या ही कहा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस आरोपी ने गड़खा थाने में सरेंडर किया है। इसे संभवतः यह डर था कि जल्द ही इसका एनकाउंटर तक किया जा सकता है। पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हमीद ने धनंजय के आत्मसमर्पण की पुष्टि की।

इधर कई लापरवाह पुलिस वालों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही, सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि आखिर कैसे आप लोगों को बेवकूफ बनाकर एक गंभीर कांड में लिप्त आरोपित भाग निकला.. बता दें कि इस आरोपी को रेप के जुर्म में 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। तबियत बिगड़ने पर पहले सदर अस्पताल छपरा में इसे भर्ती कराया गया।

वहां सुधार न होने पर PMCH पटना रेफर कर दिया गया। जहाँ से यह देर रात फरार हो गया। इस दौरान वहां आरोपित की अभिरक्षा में एसआई नवीन कुमार, दो चौकीदार एवं एक दफादार की तैनाती थी।