Bihar News: जमुई जिले के +2 उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित नियोजन पत्र वितरण समारोह के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। सोनो प्रखंड के विशनपुर गांव निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र पिंटू यादव को डायल 112 की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
पिंटू यादव का चयन ग्राम कचहरी सचिव के रूप में गंधर पंचायत, सोनो प्रखंड के लिए हुआ था। नियोजन पत्र प्राप्त करने के लिए जैसे ही वह समारोह स्थल पर पहुंचा, पहले से अलर्ट पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और टाउन थाना ले गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिंटू यादव पर चरकापत्थर थाने में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का गंभीर आरोप है। पीड़िता के चाचा सुधीर यादव ने बताया कि 12 फरवरी को उनकी भतीजी मारुति कुमारी को रानी कुमारी नामक लड़की कोचिंग के बहाने बहला-फुसलाकर ले गई थी। बाद में पिंटू यादव, सिंटू यादव, अजीत कुमार और राजेन्द्र यादव ने मिलकर उसे वाहन में बैठाकर अगवा कर लिया।
घटना के बाद से पिंटू यादव फरार चल रहा था। परिजनों के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि वह नियोजन पत्र लेने आने वाला है। इसी आधार पर डायल 112 को कॉल कर बुलाया गया और मौके पर ही गिरफ्तारी की गई।