Bihar News: मोतिहारीं नगर निगम क्षेत्र से गुजरने वाली नेशनल हाइवे पर मालवाहक वाहनो से हो रही अवैध वसूली को लेकर मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया है, जिसमें से एक की गिरफ्तारी भी हो गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई तब की, जब एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें कंटेनर ऑनर और अवैध वसूली करने वालो के बीच विवाद हुआ था।
जिसमे बताया गया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुंवारी देवी चौक पर नगर निगम के सह पर अवैध वसूली किया जा रहा है। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुची और जाँच में सत्यता सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने मौके से निखिल कुमार को गिरफ्तार किया। साथ ही इस मामले में मेयर प्रतिनिधि सहित चार लोगो पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अवैध वसूली का कार्य जोरों पर चल रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही इस मामले में शामिल लोगो के द्वारा अर्जित किए गए अवैध संपत्ति को भी जब्त किया जाऐगा।
हालांकि, हैरत की बात यह भी है कि पुलिस के इस कार्यवाई के बाद मोतिहारी नगर निगम के मेयर के द्वारा बिना दस्तखत किए हुए एक प्रेस रिलीज जारी किया गया। जिसमें अवैध वसूली से जुड़ा सारा आरोप का ठीकरा नगर आयुक्त पर फोड़ा गया है। अब इस मामले में आगे-आगे होता है क्या, यह देखने वाली बात होगी।
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट