First Bihar Jharkhand

Bihar news : 58 करोड़ खर्च कर होगा यह महत्वपूर्ण काम, हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार की ट्रैफिक व्यवस्था

Bihar news : राज्य के सभी जिलों की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है. जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस को बड़ी संख्या में नए बॉडी वार्न कैमरे, रोड बैरिकेड्स, डायवर्जन साइड बोर्ड इत्यादि उपलब्ध कराए जाएँगे. इससे भविष्य में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होगी, जिसकी वर्तमान समय में बहुत ज्यादा जरुरत है.

इन उपकरणों के अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हेलमेट, एलईडी बैटन और रेनकोट इत्यादि भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इन उपकरणों की खरीद के पीछे राज्य सरकार लगभग 58 करोड़ 62 लाख रुपए खर्च करने जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक़ इन उपकरणों में शामिल हैं 7216 बॉडी वार्न कैमरे, 7749  रेनकोट, 7749 रिफ्लेक्टिव जैकेट, 7392 ट्रैफिक हेलमेट, 5954 एलईडी बैटन, 5200 रोड बैरिकेड्स, 2600 फोल्डेबल बैरिकेड्स, 2000 डायवर्जन साइनबोर्ड, 15,600 ब्लिंकर्स, 2000 प्लास्टिक सुरक्षा कोण, 130 कार डैशबोर्ड कैमरे और 130 पब्लिक एड्रेस सिस्टम इत्यादि.

इस खरीददारी के लिए पुलिस मुख्यालय के आवेदन को गृह विभाग ने स्वीकार कर लिया है, बता दें कि 58 करोड़ 62 लाख रुपए में से 35 करोड़ की राशि राज्य स्कीम मद से खर्च होगी, जबकि शेष 23 करोड़ 62 लाख रुपए बिहार सुरक्षा निधि की ओर से खर्च किए जाएंगे.

आने वाले दिनों में राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिलेंगे. जिसकी जरुरत बहुत समय से थी. देर से ही सही मगर इसकी शुरुआत अब होने जा रही और जल्द इसके फायदे धरातल पर दिखने शुरू हो जाएँगे. इन उपकरणों में सबसे अहम बॉडी वार्न कैमरों को माना जा रहा है. जिसे सभी पुलिसकर्मियों को अपनी वर्दी पर लगाना अनिवार्य होगा. इन कैमरों की वजह से ई-चालान की व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और अन्य महत्पूर्ण गतिविधियों की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी.