First Bihar Jharkhand

Bihar News : छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, कंटेनर में भरकर लाया गया था माल

Bihar News : पटना सिटी के अगमकुआं थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया. मद्य निषेध विभाग के टीम को सूचना मिली कि कंटेनर द्वारा माल लाया गया है और उसे पिकअप वैन पर लादा जा रहा है.

इस सूचना के बाद निरीक्षक टीम की गठन किया गया और छापेमारी की गई तो माल पकड़ा गया. कफ सिरप का यह बहुत बड़ा खेप था, इस खेप को कहां ले जाने की तैयारी थी इसकी पूछताछ गिरफ्तार ड्राईवर से हो रही है. वहीं इस कंटेनर के नंबर में भी हेराफेरी है, हरियाणा का नंबर कंटेनर पर अंकित है जबकि दूसरा नंबर यूपी का है.

इस कंटेनर में कुर्सी और पानी के बोतल भरे पड़े थे, उसी के अंदर यह माल छुपाकर लाया गया था. वहीं मद्य निषेध विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम प्रकाश ने बताया है कि ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी के दौरान यह माल बरामद किया गया है और इसकी तहकीकात की जा रही है. बताते चलें कि इससे पहले भी ट्रांसपोर्ट नगर में इस तरह का माल पकड़ा जा चुका है.

प्रतीत होता है कि यह एक बहुत बड़ा रैकेट है, वहीं कफ सिरप के धंधे जोर शोर से चल रहे हैं और मनमानी रेट पर बेचे जा रहे हैं. इस तरह का व्यापार करने वाले फल-फूल रहे हैं. अगमकुआं थाना के ट्रांसपोर्ट नगर में माल पकड़ा जाना यह साबित करता है कि यहां बड़े पैमाने पर यह धंधा चल रहा था.