Bihar News : पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना के पंचितकुँआ देवी स्थान स्तिथ केवली का अखाड़ा में एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई है. जहाँ एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को अपराधियों ने अगवा कर लिया है. घटना के वक्त वह बच्ची अपने माता पिता के साथ सोई हुई थी. उसका नाम वंदना बताया जाता है. ऐसे में उसका इस तरह गायब हो जाना बेहद हैरान कर देने वाला है.
बच्ची के पिता ने बताया है कि वह, उसकी पत्नी, एक बड़ी बेटी और डेढ़ वर्षीय छोटी बेटी सभी लोग एक साथ सोए हुए थे. घर के दरवाजे भी अच्छी तरह से लगे हुए थे. रात के करीब डेढ़ बजे जब छोटी बच्ची रोई तो इन लोगों की नींद खुली. तब पति ने पत्नी से कहा कि इसे दूध पिला दो.
इसके बाद पति दीवार की तरफ मुंह करके अपनी बड़ी बेटी के साथ सो गया और गहरी नींद में चला गया. सुबह जब नींद खुली तो पाया कि उसकी छोटी बेटी गायब है. इस घटना की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. बता दें कि इससे पहले भी पटना के कई इलाकों में इस तरह की घटनाएं घटित हो चुकी हैं.
जिसके बाद फिर पुलिस के सक्रीय होने पर कुछ समय के लिए इन पर विराम लग गया था. लेकिन अब फिर से ऐसी घटना के होने के बाद कई सवाल खड़े होते हैं. क्या बच्चा चोर गिरोह फिर से सक्रीय हो चुका है? क्या इस घटना के पीछे परिवार के ही किसी सदस्य का हाथ है? देखना होगा कि पुलिस की जांच के बाद इस मामले में क्या खुलासे होते हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से इस मामले की जांच कर रही है.