Bihar News : बिहार के नालंदा जिले के बहादुरपुर से एक महिला का शव सड़क के किनारे से बरामद हुआ है. जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई है. 25 वर्षीय इस महिला की ह्त्या बड़ी बेरहमी से की गई है. महिला के दोनों पैरों में लोहे की 9 कीलें ठोकी गई है. इसके अलावा उसके शव पर राख के निशान भी मिले हैं.
बताते चलें की इस घटना से अंधविश्वास की बू आ रही है. महिला के हाथ में ड्रिप लगी हुई थी. जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि मौत से पहले वह किसी अस्पताल में भर्ती थी. ऐसा संभव है कि वहां इस महिला की मौत हुई होगी और इसके बाद परिवार वालों ने अंधविश्वास के चक्कर में शव के साथ क्रूरता की होगी.
हालाँकि पूरी जांच के बाद ही मामला साफ हो सकेगा. पुलिस के अनुसार शव के नजदीक कोई खून के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे यह साफ़ होता है कि महिला के पैरों में कील मौत के बाद ठोकी गई है. स्थानीय लोग इस मामले को काला जादू बतला रहे हैं. उनके अनुसार जरूर महिला को किसी तांत्रिक के पास लेकर गए होंगे, जहाँ उसकी मौत हो गई होगी.
मामला चर्चे में इसलिए भी आ गया है क्योंकि जहाँ यह शव प्राप्त हुआ है, उस जगह के ठीक पास ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाई अवधेश बाबू का खेत भी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. ह्त्या, अस्पताल की लापरवाही और अंधविश्वास तीनों एंगल से प्रशासन मामले की जांच कर रही है. हालाँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूर्ण रूप से इस घटना का खुलासा हो पाएगा.