First Bihar Jharkhand

Bihar News : होली से पहले बिहार पुलिस की बड़ी कार्यवाई, बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ 8 कारोबारी गिरफ्तार

Bihar News : मुजफ्फरपुर मध निषेध थाना की पुलिस होली मे अवैध शराब की बिक्री और नकली शराब फैक्ट्री के खिलाफ जिले मे विशेष अभियान चला रही हैं. इसी कड़ी में मध निषेध थाना की बड़ी कार्यवाई की गई. जिसमें जिले के 6 थाना क्षेत्र से भारी मात्रा मे अवैध विदेशी शराब, कलरिंग केमिकल, स्पिरिट, नकली रैपर, बोतल के ढक्कन समेत एक महिला और सात पुरुष कारोबारियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

इस पूरे मामले में मध निषेध थाने के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया है कि होली को लेकर प्रतिबंधित शराब और नकली शराब बनाने की बड़ी तैयारी की सूचना मिलने पर जिले के सरैया, काँटी, कुढ़नी, सकरा, पारु और मिठनपुरा थाना क्षेत्र में की गई अलग-अलग कार्यवाई में 223.62 लीटर शराब, 28 लीटर स्पिरिट, नकली शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कलरिंग केमिकल, रैपर और अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं.

इस दौरान पैकेट वाले 22 लीटर स्पिरिट और 6 लीटर स्पिरिट बरामद किए गए हैं. साथ ही काँटी से एक महिला कारोबारी समेत सात अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पारु से रामबाबू चौधरी अपने घर में स्पिरिट का निर्माण कर रहा था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताते चलें कि प्रदेश में अवैध शराब की खरीद-बिक्री पर खास निगरानी रखी जा रही है और इस क्रम में लगातार कार्यवाईयां भी की जा रहीं.

होली को लेकर इस तरह के तस्कर और कारोबारी और भी ज्यादा सक्रीय हो चुके हैं, पिछले कुछ दिनों से इससे जुड़ी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और इनमें शामिल अपराधी लगातार गिरफ्तार किए जा रहे हैं. पुलिस इन मामलों में लगातार कार्यवाई और छापेमारी कर रही है, हालांकि अभी पूरी तरह से इन अवैध शराब तस्कर व कारोबारियों का सफाया करने में प्रशासन को और भी मुस्तैदी दिखानी होगी.