Bihar News : मधुबनी में युवक का शव सड़क पर रखकर परिजन और आक्रोशित पड़ोसियों ने सड़क जाम कर दिया है, सड़क पर शव रखकर और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। केवल यही नहीं बल्कि मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग भी की जा रही है। घटना स्थल पर DM, SP, और स्थानीय विधायक के न पहुंचने पर आक्रोश और भी बढ़ गया है।
बताते चलें कि कल देर रात मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के लहरियागंज नगर में अंधाधुंध गोलीबारी हुई है। जहाँ अपराधियों ने तीन राउंड गोलियां चलाईं। इस दौरान युवक दीपक साह को नाम पूछकर गोली मारी गई है जिसके बाद दीपक साह गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर गिर पड़ा। परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बताते चलें कि मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है। आरोप लगाया जा रहा है कि शराब माफियाओं पर गोली चलाने का आरोप है। इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।
वहीं आक्रोशित परिजनों ने मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के लहरियागंज चौक पर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। मधुबनी नगर थाना, राजनगर थाना, और रहिका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और लहरियागंज चौक पर लगे CCTV को खंगाला जा रहा है। आक्रोशित लोगों के सड़क पर जमा होने से मधुबनी-दरभंगा, मधुबनी-जयनगर, लौकहा, हरलाखी, बासोपट्टी, और खुटौना मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लग गया है। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं और सड़क लगभग 2 घंटे से जाम है। पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट