First Bihar Jharkhand

Bihar News : मोतिहारी में नेपाल का बड़ा तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार से गांजे की बड़ी खेप समेत इतने लाख रुपए बरामद

Bihar News : मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल के एक बड़े गाँजा तस्कर को हिरासत में लिया है. इस तस्कर की लग्जरी कार से 15 लाख रुपये के साथ-साथ बड़ी मात्र में गाँजा बरामद हुआ है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नेपाल का एक बड़ा गांजा तस्कर नेपाली नंबर की लग्जरी गाड़ी से लगभग 70 किलो गाँजे की खेप नेपाल से लाकर डिलीवर करने वाला है. 

मिली सूचना के आधार पर यहाँ की पुलिस एक्टिव हुई और हरपुर थाना के विभिन्न इलाकों में घराबन्दी की. इस दौरान सैनिक रोड में भागने के क्रम में पुलिस ने उस तस्कर को दबोच लिया. तस्कर की पहचान नेपाल के परसा जिले के अर्जुन सिंह के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को इस तस्कर की तलाश काफी दिनों से थी. ऐसे में जब आखिरकार पुलिस को इस बार गुप्त सूचना प्राप्त हुई तो इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए प्रशासन सक्रीय हुआ और जगह-जगह घेराबंदी शुरू कर दी. जिसके बाद यह सफलता हासिल हुई है.

बताते चलें की शराबबंदी के बाद से प्रदेश में इस तरह के कई गांजा तस्कर सक्रीय हुए हैं और आज यह अच्छी खासी संख्या में अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि समय-समय पर कई तस्कर पकड़े भी जाते रहे हैं, मगर इनका पूरी तरह से सफाया करने के लिए पुलिस को और भी ज्यादा मुस्तैदी से सक्रीय रहना होगा.