Bihar News : खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। 4 दोस्त शराब पीने पास के ही एक गाँव में गए, लौटते वक़्त उनका आपस में ही विवाद हो गया और नशे की हालत में एक युवक ने विनय नामक लड़के पर गोली चला दी।
यह घटना रविवार रात की है। घायल युवक विनय कुमार गोस्वामी बिढ़ला गाँव निवासी ब्रह्मदेव गोस्वामी का पुत्र है। जब परिजनों को इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने विनय को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और डॉक्टरों के अनुसार अब उसकी जान को कोई खतरा नहीं है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी तक विनय के परिवार ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। संभवतः इसकी वजह विनय का शराब पीना भी हो सकता है क्योंकि यह एक अपराध है और परिवार वाले इसमें उलझना नहीं चाहते होंगे।
शराबबंदी की रोज खुल रही पोल
कहने को तो बिहार में शराबबंदी लागू है मगर इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं, नशे की हालत में एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर देना यहाँ आम बात हो गई है