Bihar News : सोशल मीडिया पर प्रेम प्रसंग आज के युवाओं के लिए इन दिनों आम बात हो गई है, दरअसल जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के मटिया निवासी सुहाना कुमारी की बहन की शादी 2 साल पहले बरहट थाना क्षेत्र के भूदानपुरी गांव में हुआ था. उसी समय सुहाना की मुलाकात भूदानपुरी गांव के आलोक कुमार से शादी के दौरान हुई, फिर फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया और उसके बाद नंबरों का आदान-प्रदान हुआ, इसके बाद दोनों छुप-छुप कर एक दूसरे से मिलने लगे और दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा.
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और साथ जीने-मरने की कसमें खा ली. फिर अचानक हाल ही में प्रेमिका सुहाना कुमारी को पता चला कि प्रेमी की शादी किसी और से होने जा रही है. इसके बाद प्रेमिका आनन फानन में बरहट थाने पहुंच गई और पुलिस से शिकायत कर दी. इसके बाद बरहट थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी आलोक कुमार को उसके गांव से ही उठाकर थाने ले आई।
बजरंगबलि बने साक्षी
फ़िर कई घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामें के बाद प्रेमी जोड़े ने परिजनों के सामने स्वेच्छा से थाना परिसर में ही बने मंदिर में बजरंगबली को साक्षी मानकर सिंदूरदान की और हमेशा-हमेशा के लिए एकदूजे के हो गए. दोनो पक्षों के परिवारवालों ने आखिरकार प्रेमी-प्रेमिका के फैसले को माना और दोनों परिवार ने इस शादी के लिए रजामंदी दे दी। इस घटनाक्रम के बाद यह कहावत एक बार फिर साबित हो गई है कि “मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी”.
थाने में हुई समधी मिलन
वहीं दोनों के पिता ने थाने में ही समधी मिलन भी किया है। बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव ने कहा कि “दोनों परिवार की रजामंदी से थाने के मंदिर में ही लड़के और लड़की ने शादी रचाई है। किसी से किसी की अब कोई शिकायत नहीं है। अगर आने वाले समय में किसी की तरफ से कोई शिकायत या आवेदन मिलती है तो उस अनुसार से आगे की कार्रवाई की जाएगी”.