First Bihar Jharkhand

Bihar Crime : मामूली विवाद में शर्मसार हुए रिश्ते, बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर

Bihar Crime : जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के मोहली गढ़ गांव में सोमवार के सुबह निजी जमीन पर बांस काटने को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को लोहे के रॉड से सिर पर मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अभिषेक गौरव ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए इन्हें पटना रेफर कर दिया।

घायलों की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के मोहली गढ़ निवासी शंकर मंडल और उसकी पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है। घायल अनीता देवी ने बताया कि उसके पति सोमवार को अपने जमीन पर लगे बांस को काट रहे थे। तभी उसके भैंसुर राजेंद्र मंडल और उसका पुत्र गुंजन मंडल, मिथिलेश मंडल के द्वारा उसके पति पर लोहे के रॉड़ और लाठी -डंडे से सिर पर हमला कर दिया।

जब वह अपने पति को बचाने गई तो सभी ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दोनों घायल होकर गिर पड़े। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनो घायलों को इलाज के लिए पहले गिद्धौर अस्पताल लाया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। दोनों के सिर पर गंभीर चोट आने पर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद गिद्धौर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। गिद्धौर थानाध्यक्ष सरबजीत कुमार ने बताया कि पूरे मामले कि जांच की जा रही है और इस बारे में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।