Bihar News : जमुई जिले के बीचकोड़वा थाना क्षेत्र के हरणसिंघा गांव में मंगलवार को राजेंद्र यादव की हुई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. एसडीपीओ राजेश कुमार के अनुसार मंगलवार को हरणसिंघा गांव में राजेंद्र यादव की हत्या कर दी गई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को सूचना दिया गया तथा घटना की गहन जांच शुरू की गई, अनुसंधान और कार्रवाई करते हुए मृतक की मां फुलवा देवी द्वारा दिए गए आवेदन पर कांड दर्ज किया गया तथा हत्या में शामिल मृतक की पत्नी गुड़िया देवी एवं साली उषा देवी को गिरफ्तार किया गया.
बताते चलें की इन दोनों बहनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. छापेमारी दल में बीचकोड़वा थाना के पुलिस पदाधिकारी प्रमोद पासवान और ऋषिकेश कुमार भी शामिल थे. मालूम हो कि मृतक राजेंद्र यादव की मां फुलवा देवी ने मंगलवार देर रात आवेदन देकर अपनी बहू गुड़िया देवी एवं उसकी बहन घुठीयारी निवासी उषा कुमारी पति स्व उमेश यादव तथा संघरा के राजेश यादव, बिंदी यादव, घुठियारी के केला यादव पर मिलकर बेटे की हत्या करने का केस दर्ज कराया था.
इस आवेदन में कहा गया था कि मेरी बहू के कहने पर सभी लोग मेरे घर पहुंचे तथा मेरी आंखों के सामने ही मेरे बेटे की हत्या कर दी. जब मैंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मेरा दाहिना हाथ तोड़ दिया और मुझे घसीट कर बाहर कर दिया. बता दें कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही वे लोग फरार हो गए. सूत्रों की मानें तो राजेंद्र यादव की पत्नी का बगल के गांव के युवक से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका राजेंद्र विरोध कर रहा था और इसका खामियाजा उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
प्रदेश में इस तरह की वारदातें आजकल खूब देखने को मिल रहीं. समाज किस ओर जा रहा यह सोचकर ही आश्चर्य होता है. कभी इन अवैध संबंधो के कारण पति अपनी जान देता है, कभी पत्नी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है तो कभी किसी प्रेमी या मनचले को.. इनकी गन्दी सोच और वासना के चलते एक हँसता खेलता परिवार बर्बाद हो जाता है और आसपास के लोगों का इसी वजह से धीरे-धीरे रिश्तों पर से विश्वास उठता चला जा रहा.