First Bihar Jharkhand

Bihar News: बिहार और झारखंड में पहली बार शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए रेट और सुविधाएं

Bihar News: महानगरों की तरह अब बिहार और झारखंड राज्य में भी हेलीकॉप्टर की सेवाएं शुरू होने जा रही हैं, यहां अच्छी बात यह है कि प्रदेश के ही युवा एवं उद्द्यमी इस सेवा का संचालन करते नजर आएँगे. अब आपको इन दोनों राज्यों में से कहीं भी जाना है तो आप रांची से उस स्थान के लिए सीधा हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं. विशेष बात यह भी है कि हेलीकॉप्टर के लिए न्यूनतम दरें इस दौरान निम्नतम रहने वाली हैं, ताकि भविष्य में महानगरों की तरह यहां भी उड्डयन व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा सके.

इन यात्राओं के लिए दरें प्रति घंटे के हिसाब से निर्धारित की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक़ शुरुआत में शादी समारोह, पार्टियां, या आपात सेवाओं के लिए इन हेलीकॉप्टरों की उपलब्धता होगी. जिसके बाद में एयर एम्बुलेंस या अन्य ख़ास आयोजनों के लिए भी आप यहां से हेलीकॉप्टर किराए पर ले सकते हैं. बताते चलें कि इस सेवा की शुरुआत ‘युवराज ग्रुप एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा की गई है. जानकारी के मुताबिक़ इस कंपनी के पास 10 हेलीकॉप्टर मौजूद हैं. जिनमें 4 सीटों से लेकर 12 सीटों वाले हेलीकॉप्टर तक शामिल हैं.

गौरतलब है कि आजकल ख़ास समारोहों के आयोजनों के लिए हेलीकॉप्टर का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, अब तक इसके लिए राज्य के बाहर स्थित एजेंसियों की मदद ही ली जाती रही थी, लेकिन अब इस दिशा में बदलाव होने जा रहा और लोग यहीं से इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. केवल यही नहीं, राजनीतिक कार्यक्रम व चुनाव के दौरान तो इन हेलीकॉप्टरों का उपयोग और भी धरल्ले से होता है. ऐसे में काफी लोगों को इस शुरू होने जा रही महत्वपूर्ण सेवा का लाभ मिलेगा.

वर्तमान रेट की बात करें तो अभी इन हेलीकॉप्टरों का किराया प्रति घंटे एक से डेढ़ लाख रुपए निर्धारित किया गया है. उपलब्धता के आधार पर रेट ऊपर नीचे होना भी संभव है. इनके अलावा आपको GST का 18 प्रतिशत भी देना होगा. केवल यही नहीं लैंडिंग के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति व अन्य आवश्यक खर्चे भी बुकिंग कराने वाली पार्टी को ही उठाने होंगे.