First Bihar Jharkhand

Bihar News : सोशल मीडिया पर 'रॉकी भाई' बनने की चाहत पड़ गई भारी, हीरो बनने चला था मगर पुलिस ने बना दिया भीगी बिल्ली

Bihar News : बेगूसराय में हथियार लेकर खुलेआम फायरिंग करते युवक की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामला सिंघौल थाना क्षेत्र का बताया जाता है। आरोपी युवक की पहचान सिंघौल थाना अंतर्गत कमरुद्दीनपुर वार्ड-6 के रहने वाले मोहन तांती के 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले में सिंघौल थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह द्वारा वीडियो की सत्यापन करते हुए कार्रवाई की गई है। आरोपी विशाल कुमार को घर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के घर में तलाशी लेने के दौरान एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है।

इधर वायरल वीडियो मामले में एसपी मनीष के निर्देशानुसार सिंघौल थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान विशाल कुमार को कमरुद्दीनपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए विशाल कुमार के द्वारा हथियार के साथ वायरल वीडियो के प्रदर्शन किए जाने के संबंध में अपनी संलिप्तता को स्वीकार भी कर लिया गया है।