Bihar News : जदयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें अब बढ़ चुकी हैं. वो पुलिस प्रशासन की नजर पर चढ़ गए हैं और आने वाले समय में उन पर कड़ी निगाहें रखी जाएंगी. ज्ञात हो कि होली के समय वो तब विवादों में आ गए थे जब अश्लील डांस करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में वह ना सिर्फ डांस कर रहे थे, बल्कि अश्लील गाने भी गा रहे थे, जिसके बोल बेहद गंदे थे.
केवल इतना ही नहीं उन्होंने एक नाचने वाली के गाल पर नोट भी चिपकाए थे. बाद में जब उनकी फजीहत हुई तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए अपने इस कृत्य को सही बताया था और इसमें उन्हें कोई बुराई नजर नहीं आई थी. लेकिन इस बार वे पुलिस की नजर में चढ़ चुके हैं और आने वाले समय में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
एडीजी कुंदन कृष्णन ने इस बारे मे बात करते हुए कहा है कि हम उन्हें गिरफ्तार करके जेल तो नहीं भेज सकते मगर उन पर इस अश्लीलता के लिए केस दर्ज किया जा चुका है. आने वाले समय में पुलिस की उन पर पैनी निगाह होगी. बताते चलें कि आने वाले ईद के मौके पर कोई असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़े ना, इसे लेकर पुलिस की तैयारियां जोरों पर है और पुलिस हर उस पहलू पर नजर बनाए हुए है जो अराजकता का कारण बन सकती है.
गोपाल मंडल भले ही विधायक हों मगर उनकी हरकते और उनके बयान अराजक तत्वों की भाँती ही होते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में वह खुद में सुधार करते हुए बदलाव लाते हैं, या फिर अपनी उटपटांग हरकतों की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.