First Bihar Jharkhand

Bihar News : नहाने योग्य भी नहीं रही गंगा, कुंभ के बाद अब बिहार में हुई सर्वे में चौकाने वाला खुलासा

Bihar News : बिहार में हुई एक इकोनॉमिक सर्वे में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है, यह बात निकालकर सामने आ रही है कि अब कई जगहों पर गंगा का पानी इतना प्रदूषित हो चुका है कि उसमें नहाना भी खतरनाक हो चुका है और नहाने पर लोगों को बीमार भी होना पड़ सकता है।

बैक्टेरिया की संख्या हद से ज्यादा

बिहार राज्य प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड ने लगभग 34 जगहों पर गंगा के पानी की क्वालिटी को जांचा है, जिसमें यह बात निकलकर सामने आई है। बताते चलें कि बिहार के कई मुख्य जिले/शहर गंगा किनारे बसे हुए हैं, इनके पानी में बैक्टेरिया की संख्या भारी मात्रा में पाई गई है जो कि चिंतनीय है।

जानवरों को नहीं केवल इंसानों को समस्या

इन जगहों में शामिल हैं बक्सर, छपरा, सोनपुर, पटना, फतुहा, बाढ़, मोकामा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, सुल्तानगंज, मुंगेर, भागलपुर इत्यादि। हालांकि इन जगहों पर गंगा का पानी जल जीवों, खेती, जानवरों के इस्तेमाल के लिए अभी भी उपयुक्त है मगर इंसानों के लिए नहीं।

यह है मुख्य कारण

गंगा के इतने ज्यादा प्रदूषित होने का कारण उसमें हर रोज भारी मात्रा में कूड़ों, गंदे पानी, घरेलू कचरे का शामिल होना है, इसके बाद बिहार प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द इन जगहों पर कचरों के प्लांट लगवाएं जाएं, ताकि गंगा को कम से कम प्रदूषित होना पड़े और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े।