First Bihar Jharkhand

Bihar News : मारपीट और लूटपाट के बाद पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, बिहार के इस जिले में शर्मसार हुई मानवता

Bihar News : बिहार के नालंदा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना निकलकर सामने आ रही है. जहाँ पति को बंधक बनाकर उसके सामने ही पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र की बताई जाती है. दंपत्ति किसी रिश्तेदार के यहां से बाइक से लौट रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें रोककर पहले तो उनके साथ लूटपाट की और फिर उसके बाद पति को बंधक बनाकर उसके सामने ही पत्नी के साथ दुष्कर्म किया है.

पीड़िता ने बताया कि अपराधियों ने उनसे 50 हजार रुपए नगद और सोने का एक लॉकेट लूट लिया. चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े और एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ने में कामयाब रहे, इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी खूब पिटाई की. वहीं दूसरा बदमाश वहां से बाइक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस वहां पहुंची और भीड़ से एक बदमाश को छुड़ाकर ले गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा के DSP गोपाल कृष्ण भी वहां पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ की है. बता दें कि जब इस दंपत्ति ने अपराधियों का विरोध किया था तब इनके साथ मारपीट भी की गई थी.

बताते चलें कि जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जहनपुर गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया. जिसमें कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. इस मामले में भी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि दूसरा बदमाश इस बार फिर फरार होने में कामयाब रहा.

पुलिस के अनुसार उसकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटने का पहला आरोपी शोभा बगहा का निवासी है. इस घटना को रविवार की शाम को अंजाम दिया गया और जैसे ही बात आसपास के इलाके में फैली तो स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए.