Bihar News: पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने चकाई डाक बंगला में शुक्रवार को प्रेस वार्ता करके विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने सरकारी दस्तावेज एवं खतियान दिखाते हुए बताया कि बामदह पंचायत के नावाडीह मौज खाता संख्या 15 खसरा 1119 रखवा, एक एकड़ 12 डिसमिल गैर मजूरवा खास की जमीन है।
जिसे गैर कानूनी तरीके से एक डालमिया नाम के व्यक्ति से अपनी पत्नी सपना सिंह के नाम पर रजिस्ट्री करवा लिया गया। जबकि इस तरह की जमीन की खरीद-बिक्री एवं राजस्व रसीद कटना 2019 से ही बंद है। उन्होंने कहा कि इस बाबत सूचना के अधिकार के तहत 12 दिसंबर 2022 को अंचलाधिकारी चकाई से सूचना मांगी गई थी। जिसमें भी उन्होंने बताया था कि यह गैर मजरूवा खास की जमीन है।
इसका खतियान भी जमुई अभिलेखागार से सत्यापित प्रति निकलवाया गया। उसमें भी यह जमीन गैर मजरुबा खास ही दर्ज है। उसे और संवैधानिक तरीके से पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी सपना सिंह के नाम पर पहले निबंधन कराया और अब दाखिल-खारिज भी अपनी पत्नी के नाम पर कर लिया है। उन्होंने कहा कि “यह मामला काफी गंभीर है और सरकारी जमीन को हड़पने की यह साजिश है।
यह मामला वर्तमान में जिलाधिकारी जमुई के न्यायालय में लंबित है। बावजूद इसके एडीएम के आदेश पर अंचल अधिकारी चकाई ने पद से प्रभावित होकर जमीन का दाखिल खारिज और रसीद काटने का काम किया है। यदि इस मामले में न्याय नहीं मिला तो जल्दी पूरे मामले को न्यायालय में ले जाएंगे।“ उन्होंने कहा कि “यह जब से मंत्री बने हैं तब से चकाई के सरकारी जमीन पर उनकी टेढ़ी नजर है।‘
इसके पूर्व में भी इन्होंने रामचंद्रडीह पंचायत के गुड़ियाडीह गांव के पास एक बेनामी संपत्ति 100 एकड़ का रजिस्ट्री किसी फर्जी व्यक्ति के नाम पर करवाया है। जल्द ही इस मामले का भी खुलासा किया जाएगा। यहां के रैयत इस मामले को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। मौके पर बिंदेश्वरी वर्मा, गोपाल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।