Bihar News : बेगूसराय में फास्ट फूड दुकान में काम करने वाले एक युवक का उसी दुकान में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। परिजनों ने दुकान मालिक पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से दुकान मालिक और अन्य कर्मचारी फरार है, जिससे शक गहराता है। यह घटना लाखों थाना क्षेत्र के धबौली गांव की है।
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव निवासी स्वर्गीय रतन भगत का 18 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार पिछले कई वर्षों से धबौली गांव के शशिकांत भगत के फास्ट फूड दुकान में काम किया करता था। शनिवार की रात करीब 12 बजे उसके परिजनों को सूचना मिली कि श्रवण कुमार ने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो श्रवण का शव दुकान के फ्रीजर पर रखा हुआ था, परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले ही श्रवण की बात मां से हुई थी और रविवार को उसने घर आने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
मृतक के चचेरे चाचा ने बताया कि श्रवण कुमार का किसी से कोई विवाद नहीं था, वह शादीशुदा भी नहीं था और जिस अवस्था में शव फ्रीजर पर रखा हुआ था और अकरा हुआ था, उससे स्पष्ट है की दुकान मालिक के द्वारा ही हत्या की गई है। परिजनों ने कहा कि हत्या हो या आत्महत्या, दोनों के लिए दुकान मालिक ही जिम्मेवार हैं। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, अब पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि श्रवण की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है।