First Bihar Jharkhand

Bihar News: पशु तस्कर से पैसे उगाही मामले में फंसे थाना अध्यक्ष, ऑडियो वायरल होने के बाद गरमाया मामला

Bihar News: कटिहार जिले के रोशना थाना प्रभारी रहे उमाशंकर पर पशु तस्कर इब्राहिम नामक दलाल से तय की गई रकम पच्चास हजार की राशि में से चालीस हजार ही मिलने एवं शेष दस हजार नहीं मिलने पर जेल भेजने की बातचीत करने का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। मगर इस संबंध में जब रोशना थाना प्रभारी रहे उमाशंकर से संपर्क साधा गया तो उनसे बात नहीं हो पाई। 

इस मामले में अनुमंडल पुलिस इंस्पेक्टर इकबाल अहमद द्वारा जांच कराने की बात सामने आ रही है. जब अनुमंडल पुलिस इंस्पेक्टर इकबाल अहमद से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया है कि “मुझे इस बारे में कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है एवं मैं अभी छुट्टी पर हूं”। वायरल ऑडियो के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “जानकारी तो मिली है”। 

अब आगे देखने वाली बात यह रह गई है कि कटिहार जिला पुलिस कैप्टन वैभव शर्मा इस वायरल ऑडियो पर क्या कार्रवाई करते हैँ। वहीँ जानकार बताते हैं कि ऑडियो करीब दो माह पूर्व का है, तब उमाशंकर रोशना थाना के प्रभारी थे। रोशना पुलिस का वायरल ऑडियो अगर सही है तो बड़ा सवाल उठ रहा है कि पशु तस्करों का नेटवर्क कितना मजबूत है और करप्शन कितना ज्यादा जड़ जमाकर बैठा हुआ है।