First Bihar Jharkhand

Bihar News: बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ और मारपीट, डॉक्टर पर लगाया यह गंभीर आरोप

Bihar News: मोतिहारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पताही में डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक बच्चे की मौत हो गई है। बेतौना गांव के रहने वाले 4 साल के हरि कुमार को कोदरिया के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में बच्चे को परिजन तुरंत CHC पताही लेकर पहुंचे। लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। एएनएम ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

बच्चे की मौत से आक्रोशित पिता संजय महतो और परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान अस्पताल के गार्ड और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस सूचना मिलते ही पताही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बच्चे के शव को अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। 

स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लगातार अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि इस वजह से गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। CHC प्रभारी डॉ. मोहन लाल प्रसाद ने बताया कि घटना के समय वे अस्पताल से बाहर गए हुए थे। थानाध्यक्ष विनित कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

सोहराब आलम की रिपोर्ट