Wednesday, April 16, 2025 at 12:00:00 PM GMT+05:30
Bihar News: विकास शील इंसान पार्टी के नेता आनंद मधुकर समेत उनके सहयोगियों पर हत्या का प्रयास व अवैध आग्नेयास्त्र समेत कई गंभीर धाराओं में मामला गांधी मैदान थाना में दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.
prev
next
prev
next
वैसे बता दें कि आनंद मधुकर पर यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले फतुहा में भी जनवरी 2025 में इस नेता व इनके सहयोगियों पर मारपीट तथा ऐसे अन्य कई गंभीर मामलों के आरोप लगे हैं. इस खबर के बाद जहाँ VIP खेमे में खलबली मची हुई है तो विपक्षी दल इसे लेकर आक्रामक हो गए हैं.