Bihar News: नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ एक यात्रियों से भरी बस और एक मालवाहक पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें कई यात्री घायल हो चुके हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक़ यात्री भरी बस रांची से खगड़िया की ओर जा रही थी.
जबकि पिकअप बंगाल से अमरुद लोड कर पटना की ओर जा रही थी. यह घटना बिंद थाना क्षेत्र स्थित फोरलेन चौक पर हुई है. जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी मिली, बिंद के थाना अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की, उनके अलावा एएसआई संतोष कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर यातायात को वापस सुचारू रूप से चलाने का काम किया.
हादसे के दौरान बस में बैठे 9 लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर है, जिसके बाद इन्हें बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चौक पर अक्सर ही इस तरह की दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि सड़क हादसे को नगण्य करने के लिए सुरक्षा के पुखते इंतजाम करने जरुरी हैं. ताकि भविष्य में इन घटनाओं पर रोक लगाईं जा सके.
बता दें कि घायलों में खगड़िया, बेलदौर थाना क्षेत्र के अब्दुल मजीद, झारखंड हजारीबाग के प्रदीप कुमार उपाध्याय, बेगुसराय शाहपुर के राजेश कुमार, मधेपुरा के संटू मंडल, पप्पू कुमार, पौरौत निवासी रुपेश व संतोष कुमार, सुपौल के मोहम्मद इलियास व मोहम्मद जावेद इत्यादि शामिल हैं. इनमें से मोहम्मद इलियास और प्रदीप उपाध्याय को ज्यादा चोटें आई हैं.