Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहाँ एक BPSC टीचर को शादी के लिए किडनैप कर लिया गया है. जमालपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय ढंगा में पदस्थापित शिक्षक राकेश कुमार के इस तरह से गायब हो जाने के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि राकेश कुशेस्वरस्थान निवासी हैं और बगल के ही गांव चतरा में ही रूम लेकर रहा करते थे और यहीं से स्कूल आया-जाया करते थे.
एक दिन जब वे स्कूल नहीं पहुंचे तो उनके मोबाईल पर फोन किया गया, लेकिन फोन पर किसी भी प्रकार का कोई ध्वनि संकेत नहीं आ रहा था. बाद में इस मामले में जब परिजनों से संपर्क साधा गया तो जानकरी मिली कि बदमाशों ने राकेश का अपहरण कर लिया है. ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें दरभंगा और समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र विथान के आसपास कहीं रखा गया है.
इस अपहरण की पुष्टि जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने भी की है, उन्होंने बताया है कि परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और शिक्षक की बरामदगी को लेकर पुलिस प्रयासरत है. इस मामले में जमालपुर थाना पुलिस व तिलकेश्वर थाना पुलिस मिलकर छापेमारी कर रही है. देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी राकेश कुमार को सफतापूर्वक बरामद कर पाने में कामयाब हो पाती है.
बताते चलें कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएँ कोई नई बात नहीं है, शादी के लिए युवक को किडनैप कर लेने का सिलसिला काफी पहले से चला आ रहा है और हैरत की बात यह है कि आज इस जामने में भी इस तरह के मामले जारी हैं. जरुरत आन पड़ी है कि प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को अच्छे से सबक सिखाकर एक उदाहरण पेश करे, ताकि इस तरह के वारदात को अंजाम देने से पहले ये लोग 100 दफा सोचें.