Bihar News: बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां खड़ी ट्रक में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। ट्रक में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। घटना शुक्रवार देर रात्रि की बताई जाती है। बेतिया नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती स्कूल के समीप खड़ी ट्रक में भीषण आग लग गई। आग की भीषण लपटें देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया।
मौके पर तीन-तीन अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन के पदाधिकारी गणेश विद्यार्थी ने बताया कि आग की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा हम लोगों को दी गई थी। महज 2 मिनट के भीतर हम लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि ट्रक के चालक के द्वारा ट्रक के भीतर ही खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान यह आग लगी है।
जानकारी के मुताबिक़ यह ट्रक मां अपूर्णां ट्रांसपोर्ट का बताया जा रहा है, जिसमें ट्रांसपोर्ट का समान लाया गया था। उसके बाद चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर खाना बना रहा था। इस दौरान ट्रक में आग लग गई और लाखों की संपत्ति जलकर राख में तब्दील हो गई है। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट