First Bihar Jharkhand

Bihar News : बीजेपी विधायक के होली मिलन समारोह में झूमे लोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बार बालाओं के नृत्य ने बना दिया माहौल

Bihar News : चनपटिया बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन कुमार बाग के खेल मैदान में किया गया. इस होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. जिसमें कई कलाकार शामिल हुए. साथ ही इस मौके पर बार बालाओं ने भी ठुमके लगाए. जिसने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

इस दौरान माहौल तो तब बन गया जब कलाकार मुन्नीलाल परदेसी गीत गा रहे थे और अचानक तभी बीच में ही विधायक उमाकांत सिंह ने मंच पर चढ़कर उनसे माइक छीन ली और खुद होली के गीत गाने लगे. “होली खेले कौशल्या के लाल” गीत गाकर उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

विधायक जी के गीत को सुनकर तमाम कार्यकर्त्ता व उपस्थित लोग खुशी से झूमने एवं नाचने लगे. बताते चलें कि इस दौरान विधायक उमाकांत सिंह ने समारोह में मौजूद सभी लोगों को अबीर-गुलाल लगाया और होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

इस रंगबिरंगे त्यौहार के नजदीक आते ही प्रदेश भर के अलग-अलग नेताओं की ओर से ऐसे मिलन समारोह अब आयोजित करवाए जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत 2 दिन पहले ही हो चुकी है. आने वाले समय में इस तरह के और भी दृश्य प्रदेश समेत पूरे देश भर से देखने को मिलेंगे.