First Bihar Jharkhand

Bihar News : एक तरफ पड़े थे अपनों के शव, दूसरी ओर फेरे ले रही थी दुल्हन, सड़क हादसे ने मातम में बदल दी परिवार की खुशियां

Bihar News : बेतिया से एक दुखदाई खबर सामने आ रही है, जहां बारात के स्वागत के लिए जा रहे दुल्हन के भाई और चाचा समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई है। खुशी के माहौल में दुःख में तब्दील हो गया और परिवार में मातम छा गया है। बताया जाता है की यह घटना तब हुई जब ये सभी बारात के स्वागत के लिए जा रहे थे। शादी में बारात का स्वागत करने के लिए ये सभी लोग जयप्रकाश चौक पर गए थे। घटना जिले के योगापट्टी मुख्य मार्ग पर चमैनिया के पास की है।

बारात के स्वागत ने ले ली जान

जानकारी के मुताबिक़ यह घटना रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान पिपरा कचहरी टोला के शिवनाथ प्रसाद (65), सरकारी शिक्षक जयप्रकाश कुमार (32) तथा बिट्टु राम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब सभी शादी में बारात का स्वागत करने के लिए जयप्रकाश चौक पर उन्हें नाश्ता कराने गए थे। वापस लौटते समय एक बाइक से इनकी टक्कर हो गई।

नहीं होने दी परिवार को जानकारी

जिसके बाद घायलों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। वहीं शादी की तैयारी के बीच यह हादसा हुआ तो ग्रामीणों ने फौरन मोर्चा थाम लिया और घटना की जानकारी शादी के घर में नहीं होने दी। एक तरफ जहां अस्पताल में दुल्हन के रिश्तेदारों के शव पड़े थे तो वहीं दूसरी ओर दुल्हन की शादी करायी जा रही थी।

मातम में बदल गई सारी खुशियां

जिसके बाद लड़की के घर में विवाह का भोज तेजी से कराया गया। दुल्हन को विदा करने के बाद यह जानकारी सबके बीच दी गई। हादसे में बाइक चला रहे बिट्टु राम की भी मौत हो गई। इस हादसे से दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों के परिवारों में मातम का माहौल है। शादी की तैयारियां चल रही थीं और बारात दरवाजे पर पहुंचने ही वाली थी कि यह दुर्घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट