Bihar News: बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ बालू माफिया का पीछा करते समय पुलिस की जीप पलट गई और इस वजह से 6 पुलिस वाले घायल हो गए हैं. यह हादसा बाराहाट का बताया जा रहा. गश्ती पर निकली पुलिस टीम ने बालू माफिया के ट्रक का पीछा किया, इसी दौरान पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. बांका जिले में आजकल धरल्ले से अवैध बालू खनन हो रहा है. इसे रोकने के लिए पुलिस हर वह काम कर रही है जो संभव है.
गश्ती करना भी इसी अवैध खनन पर रोक लगाने का एक हिस्सा था. सभी घायल पुलिस वालों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में थाना मैनेजर, पीटीसी अवधेश कुमार, सिपाही अशोक कुमार, संजय कुमार समेत कुल 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दरअसल, बाराहाट थाना क्षेत्र के भुरना तिहार गांव के निकट एक बगीचे के पास की यह घटना बताई जाती है.
पुलिस को खबर मिली थी कि इस रास्ते से बालू लदे कई ट्रैक्टर गुजर रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस यहाँ पहुंची थी मगर यह अनहोनी उनके साथ घटित हो गई. स्थानीय अस्पताल में इनके इलाज के बाद इन सभी को बांका रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में डीएसपी के गार्ड व चालक अरुण कुमार भी शामिल थे. जिस वक्त पुलिस को इस अवैध खनन की सूचना मिली थी उस समय बाराहाट थाने में 2 चालक मौजूद थे, मगर इसके बावजूद भी सिपाही अरुण कुमार आनन-फानन में स्वयं गाडी लेकर निकले. पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.