First Bihar Jharkhand

Bihar News : बैंक लूटने आए अपराधियों ने ग्राहकों को बनाया बंधक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खाली हाथ जाना पड़ा वापस

Bihar News : मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ कथैया थाना क्षेत्र के जसौली में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को लूटने आए तीन बदमाशों ने बैंक में मौजूद 5 ग्राहकों को बंधक बना लिया. जिसके बाद वे वहां मौजूद कर्मियों से सेफ की चाभी की मांग करने लगे. जैसे ही बदमाश वहां पहुंचे, वहां मौजूद सभी कर्मियों एवं ग्राहकों में अफरातफरी मच गई.

इन बदमाशों में से 2 ने मास्क धारण किया हुआ था, जबकि एक बिना मास्क के था. बाइक सवार इन बदमाशों ने सोचा था कि फ़िल्मी अंदाज में आराम से बैंक को लूटेंगे और फरार हो जाएंगे मगर इनकी दाल गल नहीं पाई. ऐसा एक बैंक कर्मी की सूझबूझ की वजह से हुआ.

जब इन बदमाशों ने बैंक कर्मी से सेफ को खोलने को कहा तो कर्मी ने साफ़ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि “हमारे पास इस सेफ की चाभी नहीं है. चाभी मैनेजर के पास है. हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते”. बस इतना सुनते ही बदमाश अपना आपा खो बैठे और बैंक कर्मियों को जमकर गालियां दी. इसके बाद वे वहां से फरार हो गए.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बदमाश वहां से का चुके थे. फिलहाल इस मामले की छानबीन में पुलिस जुट चुकी है और बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी करने की कोशिश में लगी है. देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में कितनी जल्दी पुलिस को सफलता हाथ लगती है.

इस पूरे मामले में गौर करने वाली बात ये है कि कुछ समय पहले तनिष्क शो रूम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद आरोपियों को पुलिस ने गोली मार दी थी. लेकिन इसके बावजूद ये अपराधी मानने को तैयार नहीं हैं. प्रशासन का कोई खौफ इनके मन में है ही नहीं.