First Bihar Jharkhand

Bihar News : बिहार पुलिस का दारोगा घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो ने दबोचा

Bihar News : पश्चिम चंपारण के बगहा, भैरोगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक भ्रष्ट दारोगा को को निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक़ एस.आई ओमप्रकाश गौतम को 10,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए धरा गया.

इससे पहले भी यह भ्रष्ट दारोगा कई लोगों से रिश्वत ले चुके था. लोग इससे बेहद परेशान थे जिसके बाद इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई. जिस आधार पर निगानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम पटना से सीधे बगहा के भैरोगंज पहुँच गई और इस बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया. जिसके बाद इलाके में इस गिरफ्तारी की बात फ़ैल गई और लोगों में हड़कंप मच गया.

बता दें कि जैसे ही यह बात फैली, क्षेत्र के काफी लोग इसका जश्न मानाने लगे क्योंकि लोग इस भ्रष्ट दारोगा से काफी समय से त्रस्त चल रहे थे. इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिनसे दारोगा ने जबरदस्ती पैसे की उगाही की थी. इस गिरफ्तारी को लेकर लोगों में उल्लास देखा जा रहा है. बताते चलें कि प्रदेश में ऐसे पुलिस अधिकारीयों की भरमार है.

इनमें से कई भ्रष्ट अधिकारी समय-समय पर पकड़े भी जाते रहे हैं मगर अभी इस मामले में और भी कई गिरफ्तारियां करने की जरुरत है. ऐसे पुलिस अधिकारी आम लोगों की मजबूरी का जमकर फायदा उठाते हैं और अपना खजाना भरते हैं. आने वाले समय में जरुरत है बड़े स्तर पर ऐसी कई और कार्यवाइयां करने की. ताकि सिस्टम से ऐसे पापी अधिकारियों का पूर्ण रूपेण सफाया हो सके.