First Bihar Jharkhand

Bihar News: छठ व्रतियों के लिए निशुल्क जल-शरबत कैंप लगाने जा रहे युवकों की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक पीड़ादायक खबर सामने आ रही है. जहाँ नबीनगर के पाढ़ी मोड़ के पास हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. जबकि, एक युवक बुरी तरह से घायल हो चुका है, उसे नाजुक हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक़ ये तीनों युवक देव छठ मेला में जा रहे थे. जहाँ नबीनगर स्थित चंद्र्गढ़ गांव के ही कुछ युवकों द्वारा निशुल्क जल, चाय व शरबत वितरण का कैम्प लगाया जाने वाला था.

ये तीनों युवक औरंगाबाद के एक मॉल से अपनी ड्यूटी समाप्त कर गांव आए और वहां से कार लेकर देव छठ मेले की ओर निकले. पाढ़ी मोड़ के पास इनकी कार को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना के बाद ट्रक का चालक वहां से फरार हो गया. मृतकों की पहचान शंकर ठाकुर के बेटे रविकांत कुमार और सीता चंद्रवंशी के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. 

गुरुवार रात हुई इस भीषण दुर्घटना ने गांव के माहौल को मातम में बदलकर रख दिया है. बेहद मशक्कत के बाद इन युवकों को कार से बाहर निकाला गया. जिसके बाद इन्हें सदर अस्पताल लाया गया. वहां रविकांत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर घायल अखिलेश को लेकर उनके परिजन नारायण मेडिकल कॉलेज लेकर जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

एक और युवक मोनू की हालत अभी नाजुक बताई जाती है. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. इस दर्दनाक घटना के बाद मृत युवकों के घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.