Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आ रही है. जहाँ भीषण आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं कई लापता बताए जा रहे हैं। यह मामला जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरमनी पंचायत का है। यहां के महादलित टोला में अचानक आग लगने से कई दर्जन घर कलकर राख हो गए हैं, जबकि चार बच्चों के भी जिंदा जलने की खबर सामने आ रही है।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीण बच्चों की जान बचाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाए। जानकारी के मुताबिक़ घर में पड़े सिलेंडर में आग लगने से आसपास के कई घर भी आग के लपेटे में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि सिलेंडर का मलबा कई सौ फिट ऊपर जाकर गिर रहा था।
वहीं, ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी विलंब से दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी।
राजन कुमार की रिपोर्ट