First Bihar Jharkhand

Bihar News : जमीन कारोबारी की बेरहमी से हत्या, आक्रोशित लोगों ने विरोध में किया चक्का जाम

Bihar News : नालंदा जिले के नई पोखर इलाके से मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया है। मृतक की पहचान स्वर्गीय विजय सिंह के पुत्र नीरज कुमार उर्फ झुन्नू के रूप में हुई है, जो पेशे से जमीन की खरीद-बिक्री का काम किया करता था।

इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और आक्रोश में आकर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही राजगीर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला।

बताते चलें कि शव की स्थिति देखकर भीड़ और ही ज्यादा उग्र हो गई, जिसके बाद लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। कुएं के पास से खून के छींटे और एक कारतूस बरामद किया गया है।

जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई। हत्या के पीछे जमीन के कारोबार से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है।

फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस की टीम हालात को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर डटी हुई है। वहीं नालंदा के एसपी भारत सोनी ने बताया है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषी जो भी है उसे बख्शा नहीं जाएगा।