First Bihar Jharkhand

Bihar News : होली के रंग में भंग डालने वालों की अब खैर नहीं, ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई

Bihar News : होली के रंग में भंग डालने वाले असमाजिक तत्व अब सावधान रहें, गलत मानसिकता रखने वालों पर अब मुजफ्फरपुर पुलिस बड़ी कार्यवाई करने जा रही। ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा जो गलत इरादे से होली में सक्रीय होते हैं और समाज में परेशानी का कारण बनते हैं.

होली में मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन वैसे असामाजिक तत्व जो किसी भी पर्व त्यौहार में रंग में भंग डालने की कोशिश करते हैं, साथ ही गलत मानसिकता रखते हैं, उनके खिलाफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहायता से मिलजुल कर इस बार विशेष अभियान चलाएगी.

खासकर वैसे लोग जो विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करते हों, उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. इसी सिलसिले में जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस ने शांति समिति की बैठक आयोजित की.

इस बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ आम जन मानसों की भी भागीदारी रही. पुलिस ने साफ लहजे में कहा है कि रंग में भंग डालने वाले सामाजिक तत्वों को चिन्हित कर आम लोग भी पुलिस की सहायता करें, जिसके बाद पुलिस उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी.