Bihar News : मुजफ्फरपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. शहर के गरीबस्थान रोड में स्थित एक मैरिज हॉल में हो रहे शादी समारोह में एक लड़की अचानक अपनी मां के साथ पहुँचती है और शादी रुकवाने की बात करते हुए हंगामा खड़ा करने लग जाती है. लड़की की मां आक्रामक होते हुए वहां शोर मचाने लगी और कहा कि “लड़का मेरी बेटी से प्यार करता है, मैं यह शादी नहीं होने दूंगी”.
इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. मैरिज हॉल में भीड़ बढ़ गई और लड़के के परिवार ने 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली, वहां पहुँचने के बाद पुलिस ने पहले मामले को समझा और फिर उस महिला व उसकी बेटी के सामने दो विकल्प रखे.. या तो आप दोनों शादी कर लें या फिर थाने में चलकर शिकायत दर्ज कराएं.
हालांकि महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों को इन दोनों पर शक हुआ. महिला बार-बार यही कहती रही कि मैं यह शादी नहीं होने दूंगी. इस ड्रामे के बाद वही हुआ जिसका डर था. लड़की के परिजनों ने शादी तोड़ डाली तो वहीँ इस बात की खबर जब लड़के की मां को मिली तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.
उसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में चर्चा तेज हो गई है. सवाल यह बनता है कि अगर सच में वह लड़की उस लड़के की प्रेमिका थी तो अब तक आखिर रुकी हुई क्यों थी? और दोनों मां बेटी आखिर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराना क्यों नहीं चाहती थी?