Bihar News : मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में एनएच-28 के किनारे स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर के मजदूरों पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मंदिर सिद्ध पीठ के रूप में मशहूर है और साल भर भक्तों की भीड़ यहाँ जुटती रहती है। लेकिन हाल के दिनों में मंदिर विवादों के घेरे में आ गया है। पहले एनएचएआई ने अंडरपास बनाने के लिए इस मंदिर की चारदीवारी तोड़ दी, और अब जमीन को लेकर एक नया बखेड़ा शुरू हो गया है।
वायरल वीडियो में कुछ लोग मंदिर में काम कर रहे मजदूरों की पिटाई करते दिख रहे हैं। यह घटना मंदिर की जमीन को लेकर चल रहे विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। मंदिर के संस्थापक आनंद प्रियदर्शी ने बताया, "गांव के कुछ लोग मंदिर प्रबंधन के सदस्यों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं। वे धमकी दे रहे हैं कि जमीन छोड़ दो।" उन्होंने इसे मंदिर के लिए संकट की घड़ी बतलाया है।
घटना के बाद मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा, "वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। इसमें मजदूरों पर हमला होता दिख रहा है। कांटी थाना प्रभारी को जांच का निर्देश दिया गया है। जांच के बाद दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" SSP ने यह भी आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।
बताते चलें कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर लंबे समय से भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है। लेकिन हालिया घटनाएं इसे मुश्किल में डाल रही हैं। एनएचएआई के निर्माण कार्य से मंदिर की संरचना को पहले ही नुकसान पहुंच चुका है और अब जमीन विवाद ने माहौल को और गरमा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद जल्द सुलझना चाहिए, वरना हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं।
बता दें कि पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तथ्यों की पड़ताल कर रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। लोग इस घटना से हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा जोरों पर है।