First Bihar Jharkhand

Bihar News : पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब व हथियार कारोबारी, घर की तलाशी में मिला कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पूरी टीम

Bihar News : मुंगेर मे हथियार और शराब कारोबारी नरेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कारोबारी के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और एक पिस्टल के साथ-साथ हाथियार बनाने वाले उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं। बताते चलें कि यह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा के अशोक नगर की घटना है। जिस ढंग से पिछले कुछ दिनों में होली के दौरान शराब के नशे में जमकर हुड़दंगई हुई और दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में एक ASI  समेत तीन लोगों की हत्या हुई है, उसके बाद इस तरह की कार्यवाई की बड़े स्तर पर जरुरत है।

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुलिस अब किसी भी हालत में शराब माफियाओं और हथियार तस्करों को बख्शने के मूड में नहीं है। ताजा मामले में कासिम बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बिंदवाड़ा मोहल्ले स्थित अशोक नगर में नरेश साह के घर शराब का बड़ा खेप उतरा है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा SHO रूबी कांत के नेतृत्व में नरेश साह के घर में छापेमारी की गई।

जिसमें पुलिस के द्वारा मौके से ही नरेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया और जब उसके घर की तलाशी ली गई तो पुलिस की टीम हैरान रह गई। आरोपी के घर के एक रूम में 30 कार्टून अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा गया था। वहीं जब घर के अन्य कमरों की तलाशी ली गई तो घर के एक रूम मे थैले में पिस्टल के साथ चार मैगजीन और कमरे में पड़े हथियार बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

बताते चलें कि प्रदेश में इस तरह के कई और कारोबारी और तस्कर हैं जो अभी पुलिस की नजरों से बचे हुए हैं और इन्हें अब चुन-चुनकर सलाखों के पीछे पहुंचाने की जरुरत है। तभी प्रदेश में अपराध की बढती घटनाओं पर रोक लगाया जा सकेगा। ज्ञात हो कि ज्यादातर अपराध शराब के नशे में ही अंजाम दिए जाते हैं।

मुंगेर से मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट