Bihar Politics: 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष बनने के बाद लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी से जवाब मांग दिया है। लालू प्रसाद ने एक्स पर एक पोस्टर को साझा करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से पूछा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के कहने से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर क्यों किया गया?
दरअसल, बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों का धर्म पूछ- पूछकर उन्हें गोली मार दी थी और उन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। इस बड़े आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। शुरुआती जांच में इस घटना के पीछे पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों की साजिश का पता चलने के बाद भारत सरकार ने सख्त रूख अख्तियार किया।
भारत की तीनों सेना ने एकसाथ आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस दौरान भारतीय सेना ने बिना पाकिस्तान में घूसे पीओके और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के कई ठिकानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
करीब दो हफ्तों तक दोनों देशों के बीच जंग के हालात बने रहे। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए। इसमें सबसे बडा फैसला सिंधू जल समझौता को रद्द करने का था। चारों तरफ से घिरे पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर की सिफारिश की। जिसके बाद भारत ने शर्तों के साथ सीजफायर का एलान किया। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चौधरी बन गए और ऐलान कर दिया कि उनकी मध्यस्ता के कारण ही दोनों देशों के बीत सीजफायर संभव हो सका।
अब आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने इसको लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांग दिया है। लालू ने एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप की गोद में बैठा दिखाया गया जबकि कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष टंप के सामने घुटनों पर बैठे दिखे। लालू ने लिखा, “पहलगाम में आतंकी हमला कर निर्दोष देशवासियों की हत्या करने वाले आतंकियों को अब तक सरकार क्यों नहीं पकड़ पायी है? अमेरिकी राष्ट्रपति के कहने से सीजफायर क्यों किया गया? इनका जवाब कौन देगा?”