Crime News: बेंगलुरु से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है, जहाँ बिहार की एक मजदूर के साथ 2 लोगों ने दुष्कर्म किया है. ये दोनों ऑटो ड्राइवर बताए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता केरल के कट्टप्पना कस्बे में काम किया करती थी, उस काम से वह खुश नहीं थी इसलिए उसने घर लौटने का निर्णय लिया और इसी क्रम में मंगलुरू का टिकट लिया, लेकिन वह बेंगलुरु पहुंच गई.
जिसके बाद उसने अपने रिश्तेदार को इस बारे में सूचित किया और एक रिश्तेदार उसकी मदद के लिए उसके पास आया, वह रिश्ते में इस लड़की का भाई लगता है. दोनों केआर पुरम रेलवे स्टेशन पर थे, फिर बाद में खाना लेने महादेवपुरा की ओर बढे. रास्ते में ही 2 लोगों से इन्होने पता पूछा, ये दोनों ऑटो ड्राइवर बताए जाते हैं.
जिसके बाद पहले तो इन दो अज्ञात लोगों ने पीडिता के भाई को मारा-पीटा और उसके बाद पीडिता को पास के ही सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की की चीखपुकार सुनकर कुछ लोग मदद के लिए पहुंचे जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. इस क्रम में राहगीरों ने इनमें से एक आरोपी को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के मुताबिक़ दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले को दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं. इनमें से एक आरोपी का नाम सईद बताया जा रहा है, जबकि दूसरे का नाम आसिफ है.