Bihar Inter Result 2025 : कहते हैं कि “दिल में कुछ कर दिखाने की ललक हो तो इंसान क्या कुछ नहीं कर लेता है”. ऐसा ही कुछ कर दिखाया जमुई की प्राची वर्मा ने. इन्होने तैयारी करने के लिए किसी ऊंचे कोचिंग क्लास की कोचिंग नहीं ली, ना ही ऑनलाइन क्लास ज्वाइन किया. घर से ही यूट्यूब पर पढ़ाई कर राज्य में छठा रैंक हासिल कर जिले सहित राज्य का नाम रौशन कर दिखाया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी इंटर के रिजल्ट में प्लस टू परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर की छात्रा प्राची वर्मा ने आर्ट्स में राज्य में टॉप 10 में छठा स्थान, जबकि जिला में टॉप तीन में पहला स्थान सुनिश्चित कर अपना परचम लहराया है। प्राची को 500 में 466 अंक प्राप्त हुए हैं। प्राची के इस सफलता से पूरा विद्यालय गर्व महसूस कर रहा है।
पिता हैं साधारण किसान, माँ गृहणी
बताते चलें कि प्राची मूल रूप से पड़ोसी जिले के कुंदर गांव निवासी ब्रजेश वर्मा की एकमात्र पुत्री है। प्राची ने माध्यमिक शिक्षा ज्ञान निकेतन रेशिडेंशियल स्कूल बरबीघा शेखपुरा से ली थी और सीबीएसई बोर्ड से प्रथम स्थान प्राप्त किया था। प्राची के पिता ब्रजेश कुमार वर्मा एक साधारण किसान है। माता पूजा वर्मा गृहणी हैं। प्राची ने बताया कि उसकी इच्छा है कि वह मिनिस्ट्री जॉइन करे। पढ़ाई के लिए यूट्यूब पर दिगराज सिंह की थ्योरी और विदेशी यूनिवर्सिटी के टीचर द्वारा पढ़ाए गए टिप्स को अपनाकर घर मे ही तैयारी करती रही। प्राची को पढाने वाली शिक्षिका रीता कुमारी ने बताया कि क्लास रूम में प्राची पढ़ाए जाने वाले विषय का ध्यानपूर्वक अनुसरण करती थी।
बाकी छात्राओं को लेनी चाहिए सीख
उसने लगन और परिश्रम से जिले के साथ-साथ राज्य में भी अपना और विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा सभ्य समाज की ओर ले जाती है। प्राची में पढ़ाई के प्रति ललक दिखता है। प्राची के इस सफलता पर पूरा विद्यालय गर्व महसूस कर रहा है। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को प्राची के इस सफलता से सीख लेना चाहिए।