Bihar News : ताजा खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बलों ने तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 77 किलो से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ अफीम बरामद किया है। बताया जाता है कि यह अफीम गया के शेरघाटी से डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन लाया गया था। इस कार्य को अब तक बेहद चतुराई से अंजाम दिया गया.
योजना के अनुसार अब यहां से इसे गंगा-सतलुज एक्सप्रेस के माध्यम से हरियाणा के अंबाला ले जाया जाने वाला था। लेकिन तब तक RPF की नजर इस पर पड़ गई। चार बैग, एक ट्रॉली तथा एक झोला में इस सभी अफीम को रखा गया था। वहीँ इस मामले में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए दो तस्कर शिवकुमार तथा धीरज गया जिले के रहने वाले हैं.
जबकि धर्मराज और हरेंद्र कुमार छपरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इतनी भारी मात्र में अफीम बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पकड़े गए अफीम की कीमत करोड़ों रूपये में बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, आगे चलकर इससे जुड़े और भी लोगों को पुलिस अपनी गिरफ्त में लेगी।
बताते चलें की बिहार में आजकल इस तरह के तस्करों की बाढ़ सी आ गई है. चाहे शराब हो या फिर अफीम, गांजा हो या फिर स्मैक, ऐसा कोई भी नशीला पदार्थ नहीं है जिसकी तस्करी करने वाले यहां पर सक्रीय नहीं हैं या आए दिन इनकी गिरफ्तारियां नहीं हो रही हों, देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में राज्य क मुखिया इस बारे में क्या ठोस कदम उठाते हैं.