Bihar Election 2025: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर अभी से ही तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं। अभी चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधनों में अंदरूनी खींचतान चल रही लेकिन इसी बीच एक एक सर्वे रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को चुनाव में नुकसान झेलने पड़ सकता है। ताजा सर्वे में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को जीत मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं इस चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का खाता खुल सकता है हालांकि वह कुछ खास चमत्कार नहीं कर पाएंगे।
जानकारी के अनुसार, बीते 15 मार्च से 5 जून के बीच पोल ट्रैकर द्वारा किए गए सर्वे के परिणाम जारी किए गए हैं। एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना है। दावा किया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राज्य की 243 सीटों में से महागठबंन को 126 सीटें मिल सकती हैं। वहीं सत्ताधारी एनडीए को कुछ सीटों को नुकसान हो सकता है। एनडीए को 112 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
वहीं चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को महज एक सीट मिलने की बात सर्वे रिपोर्ट में कही गई है। प्रशांत किशोर चुनाव से पहले यात्रा पर है और जनता के बीच जाकर इस भीषण गर्मी में खूब पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान पहले ही कर दिया था। पोल ट्रैकर की सर्वे रिपोर्ट में उनकी पार्टी को महज एक सीट मिलने का दावा किया गया है हालांकि चुनाव के सही नतीजे क्या होंगे, यह नतगणना के बाद ही सामने आएंगे।