First Bihar Jharkhand

Bihar Politics: बिहार में दो-दो वोटर कार्ड रखने वाले सिर्फ तेजस्वी यादव नहीं, इस सांसद की पत्नी के नाम पर भी दो EPIC नंबर

Bihar Politics: बिहार में मतदाता सूची को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। दोहरे EPIC नंबर रखने के मामले में अब केवल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही नहीं, बल्कि महागठबंधन में शामिल CPI (ML) सांसद की पत्नी के नाम से भी दो अलग-अलग EPIC नंबर दर्ज पाए गए हैं।

सुदामा प्रसाद वही सांसद हैं जिनकी पार्टी, CPI (ML), मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ पहले ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुकी है। अब उनकी पत्नी के नाम से दो वोटर लिस्ट होने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा प्रसाद की पत्नी के नाम पर भी दो अलग-अलग EPIC नंबर दर्ज पाए गए हैं।

इससे पहले, तेजस्वी यादव के नाम पर भी दो EPIC नंबर RAB0456228 और RAB2916120 पाए गए थे। निर्वाचन आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है और दोनों EPIC कार्ड की मूल प्रतियां मांगी हैं। आयोग के अनुसार, पहला EPIC नंबर वैध है, लेकिन दूसरा नंबर फर्जी पाया गया है।

बता दें कि 1 अगस्त को निर्वाचन आयोग ने बिहार की प्रारूप मतदाता सूची जारी की थी। इसके बाद से मतदाता सूची में गड़बड़ियों और दोहरे नामों को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह सूची अंतिम नहीं है। राजनीतिक दलों और मतदाताओं के पास 1 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का अवसर है। 

आयोग का कहना है कि 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एसआईआर के पहले चरण में 65 लाख नामों को मतदाता सूची से हटाया गया है। इन मामलों के सामने आने के बाद राजनीतिक दलों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

रिपोर्ट- फर्स्ट बिहार/ झारखंड